मनरेगा द्वारा पंचायत कोष से निर्मित खेल मैदान का उद्घाटन किया गया
*मनरेगा द्वारा पंचायत कोष से निर्मित खेल मैदान का उद्घाटन किया गया*
________________________________
*👉शिवहर:-* आज राजकीय मध्य विद्यालय ताजपुर में मनरेगा द्वारा पंचायत कोष से निर्मित खेल मैदान का उद्घाटन पंचायत के मुखिया अजय कुमार सिंह द्वारा विद्यालय के शिक्षक एवं बच्चों के साथ खेलकर किया गया।
श्री सिंह ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक नथुनी कुमार निषाद,शिक्षक,एवं बच्चों के साथ बैडमिंटन, बॉलीबॉल, बास्केटबॉल खेलकर आनंद लिया।साथ ही श्री सिंह द्वारा खेल के महत्व को बताया गया। खेल से एकाग्रता और स्मृति की वृद्धि होती है।तनाव कम करने में मदद करता है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक नथुनी कुमार निषाद द्वारा बताया गया कि खेल मांसपेशियों एवं हड्डियों को मजबूत बनाता है।खेल से मानसिक एवं शारीरिक वृद्धि होती है। इस प्रकार खेल हमारे जीवन में महत्वपूर्ण है।
मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिवचंद्र चौधरी, जियालाल दास, आदित्य कुमार, शिक्षिका वन्दना रानी, प्रतिक्षा देवी, कौशर खानम, गीता देवी, ग्रामीण शंभू महतो,नवीन कुमार एवं विद्यालय के बच्चे उपस्थिति थे।