logo

एक पेड़ लाडली लक्ष्मी के नाम' अभियान पर्यावरण के पक्ष में

एक पेड़ लाडली लक्ष्मी के नाम' अभियान पर्यावरण के पक्ष में

माननीय मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में मध्य प्रदेश में 'लाडली लक्ष्मी उत्सव' के निमित्त 'एक पेड़ लाडली लक्ष्मी के नाम' अभियान के माध्यम से व्यापक स्तर पर पौधरोपण किया गया।पर्यावरण की दृष्टि से पुनीत कार्य की पहल निसंदेह प्रशंसनीय है |यह अभियान बेटियों के उज्जवल भविष्य और पर्यावरण संरक्षण के दोहरे उद्देश्य को साकार करने की अनूठी पहल है। इस अभियान के द्वारा मध्य प्रदेश में न केवल हरियाली बढ़ेगी, बल्कि बालिकाओं के प्रति सम्मान की भावना भी प्रबल होगी।मिटटी का कटाव रोकने हेतु नदी के तट पर फलदार वृक्ष ज्यादा मात्रा में लगाया जाना चाहिए जिससे परिक्रमा वासी,नदी में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को गर्मी में सुखद छांव एवं फल की प्राप्ति हो सके|देखा जाए तो वर्तमान में पेड से प्राप्त होने वाली सभी चीजे महँगी है |प्राचीन वृक्षों को जो अंदर से खोखले या गिरने की कगार पर हो उसका उपचार भी किया जाना चाहिए ।वर्षा ऋतु में तेज हवा आंधी से कमजोर वृक्ष गिर जाते उनका उपचार किया जाए व ध्यान रखा जाए | ताकि जानमाल की हानि से बचा जा सके 'एक पेड़ लाडली लक्ष्मी के नाम तहत रोपण में अपनी पसंद का पेड़ लगा सकते है | हर गाँव,शहर में पेड़ लगाए जाए पशु पक्षियों और इंसानों के लिए ये घना वृक्ष छाँव के साथ सुखद आसरा प्रदान करता है |इसके लगाने से प्रतीक्षालय बनाने के खर्चे का भार भी कम होगा |वृक्षारोपण करने के साथ पौधों की देखभाल भी आवश्यक है |
संजय वर्मा 'दृष्टि ' मनावर (धार ) मप्र

20
632 views