कुशीनगर में 3 मासूम बच्चियों के अपहरण से मचा हड़कंप, पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंपा, घर में लौटी खुशियां
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक दिल दहला देने वाली घटना में, तीन मासूम बच्चियों का खेत से अपहरण कर लिया गया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई की और हाटा कोतवाली क्षेत्र के भिसवां गांव से बच्चियों को सकुशल बरामद कर लिया।मुकेश पटेल, कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मंगलवार को एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहला कर रख दिया। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के चकिया गांव के खेत में खाना देने गईं तीन मासूम बच्चियों का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया। घटना से गांव में कोहराम मच गया और परिजनों के रो-रोकर बुरा हाल हो गया।कुशीनगर में 3 मासूम लड़कियों का अपहरण