logo

अजमेर भिनाय उपखंड के ग्राम बड़ली में देर रात हुई मुसला धार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त

बड़ली में देर रात को हुई मुसला धार बारिश से आमजन का जन जीवन अस्थि व्यस्त हो गया है
सड़क हो या खेत सब एक हो गए हैं सड़कों पर पानी भरा हुआ है खेत और सड़क दोनों एक है नहर इतनी जोर से चल रही है कि लोग देखकर डर जाएं क्या यह बड़ली में बाढ़ के हालात तो नहीं है
जब बड़ली के स्थानीय लोगों से बात की गई तो पता चला कि यह कई सालों बाद ऐसी बारिश देखने को मिली है जो खेत भी कट चुके हैं सड़क भी कट चुकी है क्या इस बार भी खारी नदी आने के संकेत है मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि बड़ली में दे सागर तालाब का जायजा लिया जाए जिस तरह नहर जो चल रही है कहीं ना कहीं दे सागर को भी खतरा हो सकता है और पानी को देखते हुए बाढ़ के हालात लग रहे हैं फिलहाल

71
2159 views