logo

"वात्सल्य"

मेरी हर दुआ, हर फरियाद में तुम
मेरे लिए मुझसे भी ज़्यादा खास हो तुम..!
इससे बेहतर बयान क्या कहूं
कि मेरे जीवन का एक प्यारा एहसास हो तुम..!!

पूछो तुम जो अपना घर-ठिकाना
लगाकर गले से, चूम तुम्हारा माथा
कह दूं तुम्हें..
कि मेरे ज़िक्र में, मेरी फिक्र में रहते हो तुम
मेरे दिल, मेरे जिगर में रहते हो तुम..!!

जब भी तुम्हारा जन्म-दिन आता है
मुझे अपना "मैं" से "माँ" बनने का सफ़र याद आता है..!
भूल जाऊं कभी खुद को अगर..
हमारा "वात्सल्य" ही फिर, मुझे मुझसे मिलवाने आता है..!!

प्यार कितना है मुझे तुमसे
हर वक्त ऐसे जता तो नहीं सकती..!
न सिखाऊं गलत-सही तुम्हें
ख़ुद को ऐसा बना तो नहीं सकती..!

तोड़ लाऊं चांद-सितारे तोहफों में
ऐसा कोई वादा नहीं है मेरी तरफ से..!
बस ये चंद लफ्ज़ और ढेर सारा दुलार
तुम्हारे पांचवे जन्म-दिन पर
तुम्हारी माँ की तरफ से..!!


नैंसी गर्ग
एमसीएम डीएवी कॉलेज फॉर वीमेन
सेक्टर 36 ए, चंडीगढ़

43
1647 views