
भाकियू अंबावता गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अम्बावता का 63वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया
बाराबंकी।
भारतीय किसान यूनियन अंबावता गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय चौधरी ऋषिपाल अम्बावता जी के 63वें अवतरण दिवस को जिला कमेटी द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास और सम्मान के साथ मनाया गया। यह आयोजन गन्ना संस्थान कार्यालय परिसर में संपन्न हुआ, जहां संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष लवकुश यादव एवं जिला महामंत्री अमित सोनी के नेतृत्व में केक काटकर जन्मदिन की खुशियाँ मनाई गईं। जिला महामंत्री अमित सोनी ने कहा, “हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपना सम्पूर्ण जीवन किसानों के अधिकारों और सम्मान के लिए समर्पित कर दिया है। हम सभी कार्यकर्ता उनके आदेशों का पालन करते हुए हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़े हैं।”
जिला अध्यक्ष लवकुश यादव ने इस दिन को “किसान मसीहा दिवस” की संज्ञा दी और कहा कि, “हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें एक ऐसे नेतृत्वकर्ता का मार्गदर्शन प्राप्त है, जिनका नाम पूरे देश में सम्मान के साथ लिया जाता है।”
जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की ईमानदार छवि की सराहना करते हुए कहा, “आज तक हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष पर कोई भी दाग नहीं है, यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। शासन-प्रशासन में उनका नाम सम्मान के साथ लिया जाता है।”
इस अवसर पर महिला जिला अध्यक्ष तस्लीम खान ने सभी कार्यकर्ताओं को केक खिलाकर जन्मदिन की बधाई दी। मंडल अध्यक्ष (महिला) रामवती जी ने अतिथियों को चाय-बिस्कुट एवं नाश्ते से सम्मानपूर्वक स्वागत किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शेट्टी चौधरी, युवा जिला अध्यक्ष मनीष दीक्षित, रामदेव रावत, अवधेश रावत, दिनेश रावत, सरोज रावत, राकेश यादव पहलवान, सुनील कुमार गौतम सहित सैकड़ों महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सतीश शर्मा संवाददाता बाराबंकी