logo

मृत्यु के बाद जीवन का उपहार देना,यह केवल दान नहीं,अमरता है।

"मृत्यु के बाद जीवन का उपहार देना... यह केवल दान नहीं, अमरता है"

मध्यप्रदेश सरकार का संकल्प है कि देहदान अथवा हृदय, लीवर व गुर्दा दान करने वाले महान लोगों को गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी जाएगी, साथ ही उनके परिजनों को 26 जनवरी एवं 15 अगस्त को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाएगा।

91
1304 views