logo

गढ़शंकर से आदमपुर। नहर बन गई आदमखोर।।

होशियारपुर: 2 जुलाई,2025 (बूटा ठाकुर गढ़शंकर) गौरतलब है कि बिस्त दोआब नहर का गढ़शंकर से आदमपुर तक करीब 50 किलोमीटर का सफ़र बहुत ही जानलेवा साबित हो रहा है। यह नहर अपने शीतल जल से जहां अपने आसपास की खेती योग विशाल भूमि का पालन पोषण करती है वहीं इसका आदमखोर भेड़िए जैसा रूप भी नज़र आने लगा है।
लगभग सात आठ साल पहले इस खूनी नहर के किनारे पर ब्लैक लिंक रोड का निर्माण किया गया था और नहर को भी पक्का करवाया गया था, पर इसके बरमे ज्यादातर रोड के समतल ही होने की वजह से आए दिन बड़ी बड़ी दुर्घटनाएं वा हादसे होते ही रहते हैं। विभिन्न प्रकार के कई वाहनों को अपनी लपेट में ले चुकी है। जिससे लोगों के जानमाल का भारी मात्रा में नुकसान हो रहा है। कई बार तो आवारा जानवर भी इसमें गिर जाते हैं जिनको बाहर निकालना भी एक चनौती पूर्ण कार्य है। इस खूनी नहर का यह दर्दनाक खेल खत्म करने के लिए जरूरी है कि नहर के बरमे ऊंचे किए जाएं या रेलिंग का पुख़्ता प्रबंध किया जाए। नहीं तो 29 जून की दोपहर के समय गिरी ऑल्टो कार (बुरी तरह नुकसानी गई वा कार सवार गंभीर ज़ख्मी हुए) की तरह हादसे पर हादसे होते ही रहेंगे।

251
12116 views