रायबरेली व्यापारी की चाकुओं से गोदकर हत्या पत्नी को मारी गोली मौके पर तमाम अधिकारी घटना स्थल पर... Yogi Adityanath Office Yogi Adityanath Brajesh Pathak Dinesh Pratap Singh Rakesh Singh SP Raebarelli SP Raebareli Anil Kumar Singh Laxmi Shanker Singh Raebareli
पूरे उत्तरप्रदेश में विगत कुछ महीनों से लोधी समाज के लोगों की लगातार हत्यायें हो रही है, यूपी की कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है, बढ़ते भ्रष्टाचार के कारण आम लोगों की कही कोई सुनने वाला नही है, बदमाशों के अंदर से पुलिस का डर पूरी तरह खत्म हो चुका है।
हमारी विधानसभा #हरचंदपुर के खीरों विकासखंड के #महारानीगंज में कल रात सुखदेव लोधी तथा उनकी पत्नी को बदमाशों ने गोली मारी तथा धारदार हथियारों से भी हमला किया, जिसमें सुखदेव जी का निधन हो गया तथा उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं।
मेरी शासन प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द दोषियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर बदमाशों को गिरफ्तार करके कड़ी सजा दिलवायें। #रायबरेली-2027 #rahullodhimla #AkhileshYadav #dmrbl #sprbl