logo

*मानसून से पहले रिमझिम ने खोल दी प्रशासन व एमसी की पोल*

मनोज शर्मा,पंचकूला । मानसून तो अभी आना बाकी है यह तो सिर्फ रिमझिम बारिश है इसी ने प्रशासन और एमसी की पोल पूरी तरह खोल कर रख दी है जिसका खमियाजा जिनके घरों में पानी घुस रहा है उन्हें भुगतना पड़ रहा है सेक्टर 11 के मकान नंबर 326 और मकान नंबर 22 में रिमझिम बारिश के कारण घर में पानी घुस गया इनके मकान मालिक संजीव उप्पल और आंचल डिंगले ने बताया कि बाहर रोड का लेवल ऊंचा कर दिया गया है जिसके कारण घरों में पानी घुसना शुरू हो गया है इसी को लेकर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन एचबी 11 पंचकूला के एस के सिंगला, विक्रांत भाई , योगेश भसीन, डॉक्टर सीमा गुप्ता, सुधीर मिड्ढा लवलीन जगोता, प्रमोद जिंदल व एडवोकेट दिनेश चतरथ ने कहा कि सेक्टर 11 की गलियां व बी रोड का लेवल ऊंचा कर दिया गया जिसके कारण घरों में पानी घुसना शुरू हो गया है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। इस सबके लिए जिम्मेदार कौन होगा ? इसके अलावा सेक्टर 11 की गलीयां की खुदाई करके तार भी बछाई गई लेकिन उस खुदवाई को अच्छी तरह से बंद नहीं होने के कारण अब गढ्ढे बनते जा रहे हैं । इससे भी यहां के निवासीयों को परेशनी से जुझना पड रहा है। रेजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन एचबी 11 के सदस्यों ने पूरे जोर मांग करते हुए कहा कि इसके लिए इसे प्रशासन व एमसी के संबंधित विभाग को इस तरफ अभी से ही पूरा ध्यान देना होगा तभी लोगों को किसी तरह की परेशानियां का समाना ना करना पड़े। इसके अलावा बरसाती पानी क लिए बनी खस्ताहाल गलियां या गटर को भी दुरुस्त किया जाए।

45
2754 views