
*बाहुबली BJP नेता बृजभूषण सिंह बोले- अखिलेश सच्चे हिंदू: उनके पिता मुलायम हनुमान भक्त थे, मजबूरी सनातन का विरोध करा रही*
*बाहुबली BJP नेता बृजभूषण सिंह बोले- अखिलेश सच्चे हिंदू: उनके पिता मुलायम हनुमान भक्त थे, मजबूरी सनातन का विरोध करा रही*
भाजपा नेता और बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह ने सपा मुखिया अखिलेश यादव की जमकर तारीफ की। इटावा कथावाचक मामले को लेकर यूपी में जारी यादव बनाम ब्राह्मण सियासत के बीच उन्होंने अखिलेश को सच्चा हिंदू बताया।
पूर्व सांसद ने कहा- अखिलेश धार्मिक व्यक्ति हैं। उनके पिता मुलायम सिंह यादव हनुमान जी की भक्ति किया करते थे। वह जो कुछ भी धर्म के विरुद्ध बोलते हैं, वह उनकी राजनीतिक मजबूरी है।
संत कबीर नगर में पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी की चौथी पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने अखिलेश यादव की तारीफ कर सबको चौंका दिया। अब सियासी गलियारे में नई चर्चा शुरू हो गई है। क्या बृजभूषण सिंह अपनी राजनीतिक राह बदलने की कोई बड़ी चाल चलने वाले हैं?
*खुद अखिलेश ने कराया मंदिर का निर्माण*
बृजभूषण सिंह ने कहा, अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव हनुमान जी की प्रशंसा किया करते थे। उनकी भक्ति करते थे। अखिलेश ने एक बहुत बड़ा मंदिर बनाया है। वे श्री कृष्ण के वंशज हैं तो धर्म का विरोध कैसे कर सकते हैं।
*वह जो थोड़ा बहुत करते हैं, वह मजबूरी में करते है*
वह जो थोड़ा-बहुत सनातन धर्म का विरोध करते हैं, वह मजबूरी में करते हैं। समझिए इस बात को वह मजबूरी में करते हैं, धर्म के विरोधी नहीं है। मजबूरी उनसे करवा रही है। इसलिए मैं यह बात करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
*इटावा में कथावाचकों के साथ गलत हुआ*
पूर्व सांसद ने कहा, इटावा में कथावाचक को मारा-पीटा गया है, वह ग़लत है। कथा कहने का अधिकार सभी को है। जो लोग शूद्र होने के नाते कथा वाचक की आलोचना करते हैं, उनको वेदव्यास और विदुर की जीवनी पढ़नी चाहिए। लेकिन उसके बाद किसी जाती विशेष को अपमानित करने का काम नहीं होना चाहिए। लेकिन जिस प्रकार से राजनीति हो रही है, वह भी नहीं होनी चाहिए। इस समय देश का वातावरण खराब करने की कोशिश हो रही है। कहीं पर जातिवादी, कहीं सांप्रदायिक, कहीं पर ऊंच-नीच।
कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा, इटावा में दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी, बिना वजह उसको जातीय तूल देने का काम अन्य दल के लोग कर रहे हैं।
न्यूज रिपोर्ट me0000⁰