logo

39 फुलपरास विधानसभा में जन सुराज का बोलबाला

आज शाम के पांच बजे मधेपुर प्रखंडाधीन महपतिया पंचायत के बेली टोला में डांँ राज नारायण यादव फुलपरास अनुमंडल अध्यक्ष सह संभावित प्रत्याशी की अध्यक्षता में एक सभा आहुत की गई। इस बदलाव सभा का मंच संचालन मनीष झा किए। मुख्य वक्ता डॉ राज नारायण यादव, जिला संगठन उपाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह , पूर्व मुखिया बाल्मीकि सदाय, समाज सेवी कुशुम लाल दास युवा अध्यक्ष फुलपरास , घोघरडीहा एवं मधेपुर के अलावा अन्य कई लोगों ने किया।

79
443 views