39 फुलपरास विधानसभा में जन सुराज का बोलबाला
आज शाम के पांच बजे मधेपुर प्रखंडाधीन महपतिया पंचायत के बेली टोला में डांँ राज नारायण यादव फुलपरास अनुमंडल अध्यक्ष सह संभावित प्रत्याशी की अध्यक्षता में एक सभा आहुत की गई। इस बदलाव सभा का मंच संचालन मनीष झा किए। मुख्य वक्ता डॉ राज नारायण यादव, जिला संगठन उपाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह , पूर्व मुखिया बाल्मीकि सदाय, समाज सेवी कुशुम लाल दास युवा अध्यक्ष फुलपरास , घोघरडीहा एवं मधेपुर के अलावा अन्य कई लोगों ने किया।