आज डिंडोरी कलेक्ट्रेट में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री जीतू पटवारी जी पर दर्ज झूठी FIR के विरोध में पुलिस महानिदेशक,
आज डिंडोरी कलेक्ट्रेट में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री जीतू पटवारी जी पर दर्ज झूठी FIR के विरोध में पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश मुख्यालय, भोपाल के नाम तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि श्री जीतू पटवारी जी पर दर्ज निराधार और झूठी FIR को तत्काल निरस्त किया जाए।
माननीय जीतू पटवारी जी पर दर्ज यह झूठी FIR अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा प्रहार है। भाजपा सरकार की यह शर्मनाक कार्रवाई विपक्ष की आवाज को दबाने का एक सुनियोजित षड्यंत्र है। कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता ऐसी दमनकारी कार्रवाइयों से भयभीत होने वाला नहीं है। हम दृढ़ संकल्प के साथ जनता की आवाज को बुलंद करते रहेंगे और अन्याय के खिलाफ संघर्ष जारी रखेंगे।