प्रिय ई-मित्र धारक new update
आज दिनांक 1 जुलाई 2025 से ई-मित्र लॉगिन करने हेतु मोबाइल OTP की आवश्यकता को बंद कर दिया गया है और उसकी जगह TOTP के माध्यम से ई-मित्र लॉगिन करना होगा।
*TOTP क्या हैं*
1. ई-मित्र लॉगिन करने पर लेफ्ट साइड में एक QR कोड आएगा उसे निम्न 3 मोबाइल ऐप में से किसी एक से स्कैन करे।
2. उसके बाद आपके मोबाइल में एक 6 डिजिट का नंबर आएगा, उसे ही TOTP बोलते है।
3. कंप्यूटर के QR कोड के नीचे CONTINUE पर क्लिक करके मोबाइल TOTP डाले।
4. आपका ई-मित्र लॉगिन हैं, आप अपना काम कर सकते हैं।
*Mobile Apps*
1️⃣ *Google Authenticator* : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.google.android.apps.authenticator2
2️⃣ *Microsoft Authenticator* : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.azure.authenticator
3️⃣ *Duo Mobile* : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.duosecurity.duomobile
*धन्यवाद्!*