logo

सीरियल अंतर्राज्य चोर गैंग के 03 सदस्य, चोरी की फिराक में घूमते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार, करीब 8 लाख की चोरी की संपति बरामद

कृपया अवगत कराना है, कि दिनांक 24/06/2025 को श्री हिमांशु नेगी पुत्र स्व0 श्री त्रिलोक सिंह नेगी निवासी शिवा कॉलोनी पांवटा रोड़ हरबर्टपुर ने थाना आकर शिकायत दर्ज करायी कि दिनांक -18/06/2025 समय-7.00 बजे प्रातः मैं अपने परिवार के साथ अपने पैतृक गांव महत जनपद अल्मोडा गया था किन्तु दिनांक-24/06/2025 समय 00.30 a.m. बजे जब मैं अपने घर हरबर्टपुर उपरोक्त आया तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। घर में रखी ज्वैलरी (सोना चांदी) एवं लगभग 40000/-रुपये कैश किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया है। शिकायतकर्ता की दाखिला तहरीर के आधार तत्काल थाना विकासनगर में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 187/2025 धारा-305(a) BNS पंजीकृत किया गया। विवेचक द्वारा निरीक्षण घटनास्थल किया गया । दौराने विवेचना निरीक्षण घटनास्थल व अन्य साक्ष्यों के आधार पर अभियोग में धारा -331(4) BNS की बढोतरी की गई। घटना के अनावरण तथा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून, श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण 2, श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय विकासनगर द्वारा घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु एक टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन करते हुए संदिग्ध के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की । सुरागरसी पतारसी करते हुए सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त संदिग्ध की फुटेज से अवगत कराते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। साथ ही पूर्व में इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों की वर्तमान स्थिति का भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये गये लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूस्प चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक -1/7/2025 को समय 01.40 बजे स्थान झाडूवाला चौक के अन्दर बगीचे की ओर विकासनगर क्षेत्र से अभियुक्त 01.स्वतंन्त्र शर्मा, 02.अमित कुशवाह और 03. आकाश विश्वकर्मा को मय चोरी के माल के साथ उस समय गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई जब यह उक्त तीनों अभियुक्तगण चोरी करने की फिराक में निकले थे। यदि इनको नहीं पकड़ा जाता तो यह क्षेत्र में लगातार घटनाओं को अंजाम देने में अग्रसर थे। पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत और लगन से पुलिस टैक्टिक्स का सफल उपयोग करते हुए उक्त शातिर अभियुक्त गणों से चोरी की गई लगभग शत प्रतिशत संपति बरामद की गई है। उक्त गिरफ्तार अभियुक्त गणों को मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

नाम /पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- स्वतंन्त्र शर्मा पुत्र अनिल कुमार उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम पडपवाह थाना टोडी फतेहपुर जिला झांसी उ0प्र0,
2- अमित कुशवाह पुत्र हर्ष कुशवाह उम्र 19 वर्ष निवासी नियर काशीरमा पार्क ,बालाजी पुरम काँलोनी थाना कन्टहीपा गंज झांसी उ0प्र0,
3- आकाश विश्वकर्मा पुत्र संतोष विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी निकट कांरोन्दी माता मन्दिर ,आजादनगर थाना रक्षा जिला झांसी उ0प्र0

बरामद माल –
01-4500 रुपये
02- 08 जोडी पायल सफेद धातु
03-20 जोडी बिछुवे सफेद धातु
04- 01 मंगल सूत्र पीली धातु
05-02 मांग टीके पीली धातु
06-01 अंगूठी पीली धातु
07-02 मूर्ति सफेद धातु
08-08 सिक्के सफेद धातु
09-01 सफेद धातु की प्रतिमा
10-01 तांवे का सिक्का
11-01 कपडों की प्रेस
12-01 हार का सेट (कानों के रिंग सहित)
13- नीलें रंग का लेदर का पर्स

कुल कीमत करीब 8 लाख रुपये।

पूछताछ का विवरण
तीनों अभियुक्त गणों से पूछताछ में मुख्य अभियुक स्वतंत शर्मा ने बताया कि यह करीब 2 वर्ष पहले नेटवर्किंग बिजनेस करने हरबर्टपुर में आया था, यहां एक कमरा इसको कंपनी द्वारा दिलवाया गया था, करीब 6 महीने काम करने के बाद कोई बड़ी इनकम न होने के कारण इसने नेटवर्किंग का कार्य छोड़ दिया और सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करने लगा, पैसे की दिक्कत होने लगी तो छोटी मोटी चोरी करने लगा जब इसको चोरी में अच्छा मुनाफा लगा तो इसने अपने साथ पढ़ने वाले आकाश जो कि झांसी में मजदूरी का काम करता था, उसको बताया, तो आकाश त्यार हो गया और अपने साथ अपने परिचित अमित कुशवाह को भी हरबर्टपुर ले आया, तीनों एक रूम पर रहकर दिन में रेकी करते थे, जिन घरों के ताले होते थे उनको चिन्हित कर लेते थे, और आने जाने के रास्ते इत्यादि की पूरी रेकी कर लेते थे, और उसके बाद रात्रि को गैती और सबब्ल लेकर घर का ताला तोड़कर अंदर घुसकर चोरी कर लेते थे, चोरी के सामान को अपने कमरे में ही रखते थे, या एक आदमी को उसको बेचने के लिए झांसी भेज देते थे, हरबर्टपुर में हुई चोरी और धर्मावाला के ही चोरी के माल को अभी बेचने के लिए नहीं भेजा था, जिसकी इनके द्वारा लगभग शतप्रतिशत बरामदगी कराई गई है। इनके द्वारा पूछताछ में जनपद के देहात क्षेत्र में अन्य चोरी किया जाना भी स्वीकार किया है, जिनके संबंध में संबंधित थानों से संपर्क कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 187/2025 धारा-305(a) BNS थाना विकासनगर
2.मु0अ0 सं0 140/2025 धारा 305 BNS व बढोत्तरी धारा 317 (2) BNS थाना सहसपुर
नोट - अभियुक्तोंगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी इनके गृह जनपद एवं अन्य संबंधित थानों से की जा रही है।

गिरफ्तारी टीम उप निरीक्षक सनोज कुमार चौकी प्रभारी हरबर्टपुर, कांस्टेबल बृजपाल, संजय कुमारव, अनिल सालार,चमन चौहान
SOG टीम कांस्टेबल सोनी कुमार, विरेन्द्र गिरी,नवनीत

106
90 views