logo

खुशबू राजपुरोहित दहेज हत्या प्रकरण में विवाहिता का पति भोमसिंह गिरफ्तार



खुशबू राजपुरोहित दहेज हत्या प्रकरण में विवाहिता का पति भोमसिंह गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार रावतसर में संदिग्ध अवस्था में खुशबु की मृत्यु हो गयी थी, जिसकी सूचना खुशबु के ससुराल वालो ने न तो वहा के स्थानीय पुलिस को दी न ही कही स्थानीय व जिला अस्पताल में जांच करवायी, उसको चुपचाप अपने गांव डोली राजगुरु जिला बालोतरा लेकर आ गये, जहा पर दिनांक 17.06.2025 को खुशबु के ससुराल वालों ने अपने अपराधो को छुपाने के लिए उसका अंतिम संस्कार भी बिना पुलिस रिपोर्ट किये कर दिया इस पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट पर जुर्म धारा 80(2), 238(ख), 85 बीएनएस 2023 में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान हंसराज बैरवा वृताधिकारी वृत रावतसर द्वारा शुरू किया गया। प्रकरण की गंभीरता कों देखते हुए आरोपी भोमसिंह की जल्द गिरफ्तारी हेतु संबंधित को निर्देशित किया, एफएसएल/ MOB टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया । श्रीमती राज कंवर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नोहर के निकटतम सुपरविज़न में हंसराज बैरवा वृत्ताधिकारी मय टीम द्वारा परिवादी तथा गवाहान से अनुसंधान किया जाकर बाद अनुसंधान मुलजिम भोमासिह पुत्र नारायण सिह राजपुरोहित आयु 28 साल निवासी पुरोहितो का बास, डोली पुलिस थाना कल्याणपुर तहसील कल्याणपुर जिला बालोतरा हाल- किरायेदार मकान विक्रम सिह राठौड वार्ड नम्बर 22 कस्बा रावतसर जिला हनुमानगढ को 80(2), 238(ख), 85 बीएनएस में गिरफतार किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।*

2
177 views