logo

सरकारी योजनाओं का प्रभाव धरातल पर दिखे : जिला कलक्टर

रीको, उद्योग, श्रम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं रोजगार विभाग की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित
सवाई माधोपुर, 1 जुलाई। जिले में औद्योगिक विकास को गति देने के उद्देश्य से मंगलवार को जिला कलक्टर काना राम की अध्यक्षता में रीको, उद्योग विभाग, श्रम विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं रोजगार कार्यालय के अधिकारियों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कक्ष में आयोजित हुई। बैठक में संबंधित विभागों की फ्लैगशिप योजनाओं, बजट घोषणाओं एवं अन्तर विभागीय मुद्दों तथा जिले में विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा की गई।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का प्रभाव धरातल पर दिखाई देना चाहिए और जिले के समग्र औद्योगिक विकास को प्राथमिकता दी जानी चाहिए ताकि जिले का विकास तेजी से हो।
इस दौरान उन्होंने जिले में रीको द्वारा आवंटित औद्योगिक क्षेत्र दुब्बी बिदरखां, गंगापुर सिटी में ओ संरचनात्मक विकास करवाने, राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट सबमिट के दौरान निवेशको द्वारा किए गए एमओयू के अनुसार सिक्योरिटी शीघ्र धरातल पर उतारने के निर्देश जीएस मीणा को दिए।
कलक्टर ने सवाई माधोपुर जिले में किए गए एमओयू की जानकारी प्राप्त कर उन्हें धरातल पर उतारने के निर्देश महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र सुग्रीव मीणा को दिए। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत परीक्षण कार्यशालाएं आयोजित करने, अधिक से अधिक पात्र प्रतिभागियों की सहभागिता सुनिश्चित करने, जागरूकता अभियान चलाकर आवेदन संख्या में वृद्धि करने तथा गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण उपलब्ध कराने पर भी विशेष बल दिया गया।
बैठक में राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी बलजीत मीना, रीकों के क्षेत्रीय प्रबंधक जी.एस. मीना, जिला रोजगार अधिकारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

44
2408 views