
अखिल भारतीय खटीक समाज के वागोरियां बने राजस्थान युवा प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष।
अखिल भारतीय खटीक समाज के वागोरियां बने राजस्थान युवा प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष।
रिपोर्टर घेवरचन्द आर्य पाली
अखिल भारतीय खटीक समाज जिला अध्यक्ष दौसा रोहित कुमार सामरिया की जिला तथा ब्लॉक कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह दौसा में आयोजित हुआ। शपथग्रहण ग्रहण एवं प्रतिभा सम्मान के बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं कोर कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मुंशी रामपाल पूर्व सांसद, तथा राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष तिलोक बडगुजर द्वारा मारवाड़ क्षेत्र के युवा समाजसेवी नवीन वागोरियां पाली को राजस्थान युवा प्रकोष्ठ का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
वागोरीयां ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी ओर प्रदेशाध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए कहा कि समाज ने मुझे जो दायित्व दिया है उस पर प्राण प्रण से खरा उतरने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान युवा प्रकोष्ठ के माध्यम से प्राथमिकता के साथ प्रदेश स्तर पर एक शिक्षा समिति बनाकर समाज के जरूरतमंद विधार्थियों की सहायता करेगे।
इस अवसर पर आईएएस अजय असवाल, बंशीलाल खटीक पूर्व विधायक राजसमन्द, रामनाथ राजोरिया वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,
एन के बसवाला राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, बबलू सोनकर राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी, अनिल सिरवालियां प्रदेशाध्यक्ष दिल्ली , विनोद खटीक प्रदेशाध्यक्ष उत्तर प्रदेश , लक्ष्मीनारायण बोरीवाल प्रदेशाध्यक्ष मध्यप्रदेश, सुभाष चेतीवाल अलवर, शांतिलाल सामरिया बीकानेर , प्रदीप चंदेल झुंझुनूं सहित देशभर के प्रतिनिधि मोजूद रहे सभी ने बागोरिया की नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त कर बधाई दी ।