logo

आज दिनांक 1 जुलाई 2025 को भारतीय जनता पार्टी देवघर जिला के द्वारा स्थानीय टावर चौक पर भोगनाडीह में हुई घटना हुल दिवस के अवसर पर सिद्धू कानून के वंशजों पर हेमंत सोरेन के पुलिसिया लाठी चार्ज और आंसू गैस छोड़े गए ।

प्रेस विज्ञप्ति
आज दिनांक 1 जुलाई 2025 को भारतीय जनता पार्टी देवघर जिला के द्वारा स्थानीय टावर चौक पर भोगनाडीह में हुई घटना हुल दिवस के अवसर पर सिद्धू कानून के वंशजों पर हेमंत सोरेन के पुलिसिया लाठी चार्ज और आंसू गैस छोड़े गए ।निर्दोष आदिवासियों को वह पिटा गया ।र्इसको लेकर हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया।
मौके पर जिला अध्यक्ष सचिन रवानी ने कहा कि भोगनाडीह की घटना हेमंत सोरेन की आदिवासियों के प्रति दिखावा सच सामने आ गई ।जिस तरह हेमंत सोरेन ने अपने पुलिसिया गुंडे के द्वारा निर्दोषआदिवासियों को पिटवाया गया ,सिद्ध कानू के वंशजों को अपमानित किया गया, उसे पिटा गया,उसे पूजा और कार्यक्रम करने से रोका गया और पुलिस की पिटाई से कई आदिवासी घायल हो गए। सिद्धू कानू ने इस देश में अपनी बलिदानी देकर देश को आजादी देने का काम किया उसका वंशज के साथ ऐसा व्यवहार करना बड़ा ही दुखद है । सिद्धू कानू के वंशज को सम्मान पूर्वक पूजा और कार्यक्रम करने का अनुमति देना चाहिए ना की बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज करवाना चाहिए। राज्य सरकार के तथाकथित विकास के सच को उजागर होने के डर से यह सरकार घबरा गई है आखिरकार अपनी हताशा और विफलता को छुपाने के लिए सरकार ने दमन का रास्ता चुना और निर्दोष आदिवासियों पर लाठी बरपाये
इतना धन कार्यक्रम के मौके पर जिला महामंत्री अधीर चंद्र भैया ,संतोष उपाध्याय ,रीता चौरसिया, नवल राय, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष आशीष दुबे ,एसटीमोर्चा जिला अध्यक्ष संतोष मुर्मू महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रूपा केसरी, ओबीसी जिला अध्यक्ष सौरभ सुमन, बलराम पोद्दार विजया सिंह धनंजय तिवारी धनंजय खवाड़े सौरव पाठक गौतम राय संजय राय ईश्वर रायअमरजीत दुबे अलका सोनी रमेश राय सोना धारी झा संजय गुप्ता उमाशंकर प्रजापति पवन पांडे विजय मिश्रा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

17
236 views