logo

आज होगा डेंगू, प्रदुषण मुक्त एवं ग्रीन जयपुर अभियान का शुभारम्भ. प्रात 6.30 जलेबी चौक गोविन्द

डॉ राकेश केदावत MBBS, MS(ortho) pgdgm(geriatic medicine ) आप गत 30 वर्षो से निजी हॉस्पिटल क़े माध्यम से निर्धन एवं जरुरतमंदो को चिकित्सा प्रधान कर रहे है, आप ने गजब का जज्बा दिखाते हुऐ 2000+से ज्यादा गभीर कोरोना क़े मेरीजों की लॉक डाउन मे बिना सेवाएं बाधित करें बिना महंगे इलाज कर अधम्हय साहस का परिचय दिया है, आप 10000से ज्यादा डेंगू मरीजों का भी बिना sdp व rdp चढ़ये सफल इलाज कर चुके है. आप चिकित्सा क़े अलावा पर्यावरण संरक्षण वास्ते हजारों पौधे निशुल्क प्रतिवर्ष बांटते है, आप सरकारी स्कूलों को साधन संपन्न करने हेतु उनमे निशुल्क स्वास्थ्य जाँच क़े आलावा उनमे कंप्यूटर व अन्य सामग्री भेंट करते है, आप गायों क़े लिए लम्पी पीड़ित गायों वास्ते आपने 500000.00 लाख रूपए मूल्य की दवा ईया गौशाला को भेंट की थी. आपहर रविवार वृद्ध जनों क़े लिए निशुल्क सेवा शिविर लगाते है 7 साल से, आप हर माह गोविन्द देव जी मंदिर मे सेवा शिविर लगाते है, आप नेक कार्य करने वाली संस्थाओ को भी नवाजते है, आप की धर्मपत्नी डॉ रेखा केदावत सांगानेर छेत्र की वरिष्ठ स्त्री रोग विशषग है आपकी पूत्री डॉ आयुषी केदावत बॉम्बे tata hospital me cancer विशषग है आपकी बहु डॉ अंकिता चौधरी इन्फेर्टिलिटी स्पेशलिस्ट है.

38
1834 views