
पूजा शर्मा बनी स्वस्थ जयपुर ग्रीन जयपुर अभियान की ब्रांड एंबेसडर,प्रेस क्लब जयपुर पर आज आपको डॉक्टर राकेश केदावत ने एवं
आज होगा डेंगू, प्रदुषण मुक्त एवं ग्रीन जयपुर अभियान का शुभारम्भ. प्रात 6.30 जलेबी चौक गोविन्द देव जी मन्दिर, बाँटे जायेंगे निशुल्क पौधे करी जायेगी वृद्ध जनों की सेवा.दर्द का तेल, व अन्य सामग्री, आ रहे हैं डॉक्टर राकेश के दावत जयपुर की विभिन्न, सौंदर्य शिक्षा एवं उद्योग जगत प्रबुद्ध जनों के साथ आपसे आशीर्वाद लेने एवं अपना शहर के प्रति फर्ज निभाने. निवेदक डॉ राकेश केदावत देव जी के मंदिर में 1 जुलाई को प्रारंभ होने वाले स्वस्थ जयपुर ग्रीन जयपुर अभियान से जुड़ने की. इस शुभ कार्य वास्ते प्रियंका गोयलजी, पूजा शर्मा जी रामावतार जी गुप्ता,डॉ राकेश केदावत, श्री बजरंग लाल जी अग्रवाल एवं अनेक जयपुर के प्रबुद्ध जन जाएंगे प्रेस क्लब करेंगे वहां पत्रकारों का करेंगे सम्मान, करेंगे उनका आग्रह की जयपुर को प्रदूषण मुक्त एवं ग्रीन शहर बनाने के लिए आपका साथ जरूरी है आपआगे आए गोविंद देव जी के मंदिर में हम आपका सम्मान करेंगे 1 जुलाई को प्रात 6.30 पर आपको स्वस्थ रहने के लिए उपहार में बाटेंगे स्वास्थ्य सामग्री