रूपपुरा में श्वानों के हमले से लंगुर घायल
कोटपूतली-बहरोड़। कस्बे के निकटवर्ती ग्राम फतेहपुरा खुर्द पंचायत के ग्राम रूपपुरा में तीन-चार श्वानों ने जमीन पर बैठे हुए एक लंगुर पर अचानक हमला कर घायल कर दिया। जिसे आसपास खड़े लोगों ने दौड़कर बचाव किया। अचानक हमले से भयभीत लंगुर पास एक पेड़ के पीछे छुपकर पत्थरों के ऊपर बैठ गया। पशुधन निरीक्षक गोविंद भारद्वाज ने बताया कि ग्रामीणों से मिली सूचना के मुताबिक वे घटना स्थल पहुंचे और उन्होंने लंगुर को पास जाकर अपने हाथ से रोटी खिलाई और दूध पिलाया। लंगुर को नजदीक से देखने से मालूम चला कि श्वानों के हमले में लंगुर की गर्दन, मुंह एवं पूंछ पर घाव हो चुके थे। उन्होंने बिना भय के निडर होकर लंगुर की ड्रेसिंग कर प्राथमिक उपचार किया तथा लंगुर के शरीर पर चिपके कांटों को हटाया। कुछ देर बाद लंगुर वहां से दौड़कर एक पेड़ पर बैठ गया। इस दौरान रोशन लाल गुर्जर, सीताराम, पवन यादव समेत अन्य लोग मौजूद