logo

शिवभक्तों का जत्था गंगोत्री धाम के लिए रवाना

कोटपूतली-बहरोड़। नगरपालिका पावटा-प्रागपुरा क्षेत्र से एक भव्य और पवित्र यात्रा का शुभारंभ हुआ जब शिवभक्तों का एक जत्था सोमवार को जोहड़ा धाम स्थित प्राचीन और ऐतिहासिक भूतनाथ मंदिर से गंगोत्री धाम के लिए विधिवत पूजा अर्चना के बाद रवाना हुआ। इस दल को भूतनाथ मंदिर के प्रमुख महंत जयराम दास त्यागी महाराज ने आशीर्वाद और पूजा अर्चना के साथ रवानगी दी। कमेटी संरक्षक दिनेश शर्मा ने बताया कि यह भूतनाथ मंदिर कमेटी की ओर से तृतीय पदयात्रा है जो हरिद्वार में गंगा नदी के पवित्र जल से भगवान केदारनाथ का जलाभिषेक करेगी। 14 सदस्यीय दल में पोखर मल सैनी, गंगाधर मीणा, धोलाराम राठी, तेज सिंह, नरेश सैनी, धर्मेन्द्र बटवाल, सुरेन्द्र ओला, महेन्द्र प्रजापत, धोलाराम लम्बोरा, रवि स्वामी, विनोद सैन, मालीराम बाड़ीगर, राकेश सैनी शामिल हैं। संयोजक मालीराम बाडीगर व कावड़ प्रभारी मामराज भंडारी ने बताया कि दल 2 जुलाई को गंगोत्री से पावटा पहुंचेगा। जहां पैदल यात्रा का आयोजन किया जाएगा तथा कमेटी की ओर से 22 जुलाई को विशाल कांवड शोभायात्रा व 23 जुलाई को महाशिवरात्रि पर भगवान शंकर के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जाएगा।

16
585 views
  
1 shares