logo

मोतिहारी में अपराधियों ने CSP संचालक को गोली मारी, पांच लाख रुपये लूटकर फरार


मोतिहारी। आज मोतिहारी में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। CSP (कस्टमर सर्विस प्वाइंट) संचालक को गोली मारकर पांच लाख रुपये लूट लिए गए।


सूत्रों के अनुसार, सीएसपी संचालक बैंक से नकद रुपये निकालकर लौट रहे थे, तभी रास्ते में घात लगाए अपराधियों ने उन्हें रोक लिया। विरोध करने पर अपराधियों ने संचालक को गोली मार दी और रुपयों से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गए।


घायल संचालक को तुरंत मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है।


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा। घटना से इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।


27
1726 views