
पप्पू अली ने अवैध प्लाटिंग एवं कालोनी निर्माण पर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन......
रायपुर -सिमगा - नगरपालिका सिमगा में हो रहे अवैध प्लाटिंग एवं अवैध कालोनी निर्माण पर कार्यवाही संबंधित ज्ञापन कलेक्टर बलौदाबाजार को सौप कर रोक लगाने की मांग।
बहुजन आंदोलन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू अली ने आज सोमवार को कलेक्टर बलौदाबाजार दीपक सोनी को ज्ञापन सौपते हुए नगर पालिका सिमगा में हो रहे अवैध प्लाटिंग एवं अवैध कालोनी निर्माण पर रोक लगाने एवं इसकी उच्च स्तरीय जांच कर वैधानिक कार्यवाही करने मांग की है। प्रदेश अध्यक्ष अली ने बताया कि सिमगा नगर में भूमाफियाओं द्वारा धडल्ले से अवैध प्लाटिंग कर कालोनी निर्माण किया जा रहा है। स्थल निरीक्षन उपरांत पाया गया कि भूमि की खरीदी बिक्री का कार्य टुकड़ो पर किया जा रहा है। जबकि नगरपालिका परिषद सिमगा द्वारा भवन निर्माण कि अनुग्या ही जारी नहीं की गयी है साथ ही मुलभुत सुविधा जैसे सड़क नाली बिजली की सुविधा भी नहीं दी गयी है। जिसकी जानकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिया जा चुका है जिसके अनुरूप दस लोगो को पंजीयन हेतु नोटिस दिया जा चुका है। लेकिन राजस्व विभाग सिमगा, नगरपालिका परिषद सिमगा एवं उप संचालक कार्यालय नगर निवेश बलौदाबाजार द्वारा अवैध कॉलोनियों पर अब तक कार्यवाही ना करना अवैध कालोनाइजर को बढ़ावा देना प्रतीत हो रहा है। उक्त मामले की शिकायत मुख्यमंत्री, उपसंचालक नगर निवेश बलौदाबाजार, एसडीएम सिमगा, तहसीलदार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सिमगा से लगभग दो माह पुर्व में की गई थी लेकिन आज पर्यन्त तक किसी भी प्रकार की कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। अली ने क्लेक्टर से जांच की मांग करते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही मामले की उच्च स्तरीय जांच कर वैधानिक कार्यवाही नहीं की गई तो बहुजन आंदोलन पार्टी उग्र आंदोलन करने को विवश होगी। जिसकी सारी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। उन्होंने पुर्व में किये गए शिकायत कि छाया प्रति भी क्लेक्टर को सौपा है। उक्त मामले पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर सोनी ने मामले की जांच का आश्वासन दिया।