logo

यूपी बोर्ड के विद्यालयों में लगेगी आनलाइन हाजिरी



उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी उत्तर प्रदेश की शिक्षा की सूरत को पूरीतरह बदलने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं, इसके लिए वे आधुनिक तकनीक का सामयिक सदुपयोग कर रहे हैं। छात्रों एवं अध्यापकों की आनलाइन हाजिरी इस दिशा में उठाया गया एक सार्थक कदम है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश, प्रयागराज के पोर्टल पर एक उपस्थिति दर्ज करने के लिए एक लिंक दिया गया है जिसका URL:https://attendance.upmsp.edu.in है। परिषद् ने एक उपस्थिति एप भी तैयार किया है जो गूगल के प्लेस्टोर पर UPMSP-Attendance के नाम से उपलब्ध कराया गया है। जिसका लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=com.upmsp.attendance है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश,प्रयागराज द्वारा आनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने का उद्देश्य माध्यमिक विद्यालयों के छात्र/छात्राओं एवं शिक्षकों की दैनिक उपस्थिति प्रक्रिया को पारदर्शी, सुसंगठित एवं तकनीकी रूप से सुदृढ़ बनाया जाना है। आनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने से यूपी बोर्ड द्वारा संचालित विद्यालयों की शिक्षा में गुणवत्ता बढेगी, गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर अंकुश लगेगा तथा फर्जी प्रवेश करके वाले विद्यालयों पर शासन-प्रशासन का बेहतर नियंत्रण रहेगा।
आनलाइन उपस्थिति से जहां छात्र/छात्राएं विद्यालयों में नियमित आएंगे वही विद्यालय समयावधि में अध्यापकों के विद्यालयों से नदारद रहने पर भी अंकुश लगेगा।
यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव एक जुलाई 2025 से सभी माध्यमिक विद्यालयों (राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/स्ववित्तपोषित) में लागू मानी जाएगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश, प्रयागराज के सचिव भगवती सिंह ने इस बारे में 30 जून 2025 को विज्ञप्ति जारी कर दी है।

3
126 views