logo

लापरवाह 83 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर ऐक्शन; इस जिले में समाप्त की जाएगी सेवा, नोटिस


Aima media News moradabad
UP News
Action taken against 83 careless Anganwadi workers in Badaun service will be terminated notice issued Another 83 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर ऐक्शन; इस जिले में समाप्त की जाएगी सेवा, नोटिस जारी
सात माह से तीन वर्ष तक के बच्चे एवं गर्भवती व धात्री महिलाओं को वितरण होने वाला पोषाहार आने वाले समय में पोषण ट्रैकर के माध्यम से होगा। इसमें फेस फिंगर के आधार पर पोषाहार वितरण किया जायेगा। जिससे भ्रष्टाचार पर लगाम लग सके। इसके लिए पोषण ट्रैकर पर ऑनलाइन लाभार्थियों का सत्यापन 30 जून तक किया जाना है। मगर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां लापरवाही कर रही हैं। इस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी सख्त हुए हैं। उन्होंने कम काम करने वाली आंगनबाड़ी को कारण बताओ नोटिस दिया है तो वहीं बिल्कुल कार्य न करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सेवा समाप्ति का चेतावनी नोटिस दिया है। जिससे विभाग में हलचल मच गई है।जनपद में बाल विकास विभाग बच्चों, गर्भवती और धात्री महिलाओं को पारदर्शी ढंग से पोषाहार वितरण के लिए चेहरा पहचान व्यवस्था लागू किया जा रहा है। इस व्यवस्था के तहत लाभार्थियों का निजी मोबाइल नंबर और आधार नंबर विभागीय पोर्टल पोषण ट्रैक्टर से जोड़ा जा रहा है। प्रथम चरण में टीएचआर लाभार्थियों सात माह से तीन वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती और धात्री को चेहरा पहचान व्यवस्था से ही पोषाहार का वितरण किया जाएगा। जनपद में दो लााख 21 हजार 626 लाभार्थियों को इस व्यवस्था का लाभ दिया जा रहा है।इस व्यवस्था को लागू करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को लाभार्थियों के घर-घर जाकर मोबाइल नंबर का ऑनलाइन सत्यापन, आधार कार्ड का ऑनलाइन सत्यापन, फोटो ऑनलाइन खींचना है। इस कार्य को पूरा करने की अंतिम तिथि 30 है। मगर जनपद की प्रगति बेहद खराब है, अब तक जिले में करीब 27.49 फ़ीसदी कार्य पूर्ण हुआ है जो लक्ष्य के अनुसार बहुत ही काम है। इस कार्य में लापरवाही बरतने वालीं आंगनबाड़ी को कारण बताओ नोटिस दिया है। जिसमें ब्लॉक दातागंज की 16 आंगनबाड़ी कार्यकत्री, अंबियापुर की तीन, इस्लामनगर की छह, समरेर की पांच, वजीरगंज की दो, उसावां की छह, सहसवान की 30, उझानी की एक, आसफपुर की 30, कादर चौक की 11 सहित 110 आंगनबाड़ी को कारण बताओ नोटिस दिया है।

8
610 views