logo

कुंवारी नदी उफान पर, रपटे से जान जोखिम में डालकर गुजरने को मजबूर ग्रामीण


बमसोली। बमसोली पंचायत के कुंवारी नदी पर बने रपटे पर बारिश के कारण पानी उफान पर है, जिससे ग्रामीणों का आवा-जाना पूरी तरह बाधित हो गया है। बाटेड, जोनसिल, भैरा, वंगा, काठोन और गाम गांव के लोग अपनी जान जोखिम में डालकर रपटे से गुजरने को मजबूर हैं।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि हर साल बरसात में यही संकट खड़ा होता है, लेकिन शासन और प्रशासन कभी कोई स्थाई समाधान नहीं करता। ग्रामीणों का कहना है कि अगर किसी की तबीयत रात में बिगड़ जाए या कोई महिला प्रसव पीड़ा में हो, तो ऐसे हालात में बाहर ले जाना लगभग असंभव हो जाता है।

ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि कहीं कोई हादसा हुआ तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बावजूद कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई।

ग्रामीणों की मांग है कि रपटे के ऊपर पुल का निर्माण या सुरक्षित वैकल्पिक रास्ता शीघ्र बनाया जाए, ताकि लोगों की जान जोखिम में न रहे।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे जिला मुख्यालय जाकर धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

21
864 views