
एक देश, एक शिक्षा नीति (NEP) लागू करने के लिए ABSMS का जताया आभार....
एक देश, एक शिक्षा नीति (NEP) लागू करने के लिए ABSMS का जताया आभार....
महासंघ के समक्ष राजस्थान प्रदेश में शिक्षा विभाग के सभी संवर्गों के लिए तबादला नीति एवं लंबित पदोन्नतियों की रक्खी मांग.....
राजस्थान में विगत 20 वर्षों में शिक्षा विभाग में हुई पदोन्नतियों के फर्जीवाडे की निष्पक्ष जांच की जावे... सामोता
जयपुर /राजसमंद/उदयपुर 25 जून, 2025 संपूर्ण देश में "एक देश, एक शिक्षा नीति" लागू करने के लिए निजात की गई नवीन शिक्षा नीति NEP को सभी प्रदेशों में लागू किए जाने के लिए आभार जताते हुए, राजस्थान प्रदेश में शिक्षा विभाग के सभी संवर्गों के लिए स्पष्ट, पारदर्शी एवं समयवद्ध रूप से पूर्ण होने वाली शिक्षक तबादला नीति निर्माण करने, विगत 20 वर्षों में शिक्षकों के पदोन्नति में हुए कोई गड़बड़ी का भंडाफोड़ करने के लिए किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच करवाने, विशेषकर तृतीय श्रेणी शिक्षकों के लंबित पदोन्नति प्रक्रिया में आ रही कानूनी पेचीदगियों को दूर कर पदोन्नति प्रक्रिया को आरंभ करवाने, अपने गृह जिले से सैकड़ो मील दूर लंबे समय से वनवास काट रहे तृतीय श्रेणी शिक्षकों के अविलम्ब तबादले करने, विशेष कर तृतीय श्रेणी शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों में झोंके जाने से बचाने, शिक्षा विभाग के प्रमुख कार्यालयों जैसे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, संयुक्त निदेशक अधिकारी कार्यालय, शिक्षा निदेशालय बीकानेर एवं शिक्षा संकुल, जयपुर में लंबे समय से जमें कार्मिकों का पदस्थापन बदलने तथा उन कार्यालय कर्मियों द्वारा शेयर मार्केट के धंधे में लिप्त होने की जांच किए जाने, LIC जैसी बीमा पॉलिसी करने में संलिपप्त्ता, विभागीय काम के बदले जैसे सेवा पुस्तिका का निर्माण, एरियर बिल निर्माण, वरिष्ठता जोड़ने, प्रतिनियुक्ति करने, विद्यालयों की वार्षिक ऑडिट करने, निजी क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षा के अधिकार अधिनियम RTE के तहत इंस्पेक्शन करने, किसी विभागीय प्रकरण की जांच दल का सदस्य बनने में लिप्त कार्मिकों को चिन्हित करने, कार्यालय और विद्यालयों में निर्भीक रूप से नशा करने एवं तंबाकू उत्पाद खाने, रिश्वत लेने तथा ईमानदारी से काम करने वाले शिक्षकों को बेवजह नोटिस देने, एपीओ करने व निलंबन की प्रक्रिया करने जैसे ज्वलंत विषयों पर संवाद या परिचर्चा बैठक के लिए राजधानी क्षेत्र जयपुर से शिक्षाविदों का एक दल शिक्षक नेता कैलाश सामोता "रानीपुरा" शाहपुरा, जयपुर के नेतृत्व में अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ ABSMS कार्यालय, विकास नगर, नई दिल्ली में संगठन मंत्री एवं प्रधान संपादक शैक्षिक मंथन पत्रिका महेंद्र कपूर के साथ लंबी मंत्रणा कर इस समस्या के निजात की ओर ध्यान आकृषित किया! शिक्षक दल ने दिनांक 19 जून 2025 को राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय)जयपुर के प्रदेश कार्यालय के कार्यालय प्रमुख को भी प्रदेश में स्पष्ट, पारदर्शी एवं संजयबद्ध रूप से पूर्ण होने वाले तबादला नीति निर्माण कर लागू करने, खरपतवार की तरह फैल चुकी शिक्षक संगठन की विगत 20 वर्षों की ऑडिट करवाने एवं वर्षों से लंबित पड़ी तृतीय श्रेणी शिक्षक संवर्ग की पदोन्नति प्रक्रिया आरंभ करने सहित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में डेमोंसट्रेशन एवं इंटरव्यू के आधार पर नियुक्ति देने सहित प्रमुख मांगों को रखा! इस अवसर पर महासंघ के अखिल भारतीय संगठन मंत्री महेंद्र कपूर को परम श्री अङ्गदानंद स्वामी द्वारा लिखित यथार्थ गीता पुस्तक प्रसाद के रूप में भेंट की तथा राष्ट्रीय धर्म ग्रंथ गीता को कक्षा 3 से 12 तक पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने की मांग रक्खी! शिक्षाविदों के दल में सीताराम घटाला, दीपक देवन्दा, विजय एवं देशराज मान उपस्थित रहे!