logo

डुब्बा महल ग्रामीणों ने छात्रमार स्कूल मैदान में मनाया हूल दिवस, सिदो-कान्हू की तस्वीर में माल्यार्पण कर नमन किया

डुब्बा महल ग्रामीणों ने छात्रमार स्कूल मैदान में मनाया हूल दिवस, सिदो-कान्हू की तस्वीर में माल्यार्पण कर नमन किया ।

30 जून 2025 /सोमवार

गिरिडीह: 30 जून हूल दिवस के अवसर पर तिसरी प्रखंड के अंतर्गत डुब्बा महल स्थित छात्रमार स्कूल मैदान में आयोजन कर वीर शहीदों सिदो-कान्हू को श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर छात्रमार की ओर से राहुल टुडू के अध्यक्षता में ग्रामीणों ने सिधुं-कान्हू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया. संचालक जागो मरांडी ने किया. उपस्थित लोगों
ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया. सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश सोरेन ने कहा कि सिदो-कान्हू जैसे वीरों ने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह कर अपने प्राणों की आहुति दी थी. आज का दिन हमें यह याद दिलाता है कि स्वतंत्रता किसी एक दिन की देन नहीं. बल्कि ऐसे महान बलिदानों का परिणाम है. मौके पर टापर्स क्लास कौचिंग सेंटर तिसरी के नवीन हेंब्रम ने कहां हूल दिवस मनाने की परंपरा 1855 से शुरू हुई थी । आज ही के दिन भोगनाडीह गांव में सिदो-कान्हू चांद भैरव के नेतृत्व में हूल कांर्ति की शुरु हुई थी . कार्यक्रम में सुरेश मरांडी, भगीरथ मरांडी, छोटू हेंब्रम, तेलंगाना मुर्मू, विशुन मुर्मू, मोहन हेंब्रम, सनातन बेसरा, समाजसेवी दिनेश सोरेन कई ग्रामीण मौजूद थे.

4
781 views