कुरैशी समाज का राज्यस्तरीय जागरूकता सम्मेलन रतनगढ़ में सम्पन्न, हाजी मक़बूल मंडेलिया निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।
समाचार प्रतिनिधि – डॉ. एम वाई कुरैशी,
रतनगढ़ (चूरू)।
राजस्थान कुरैशी समाज का विशेष राज्यस्तरीय जागरूकता सम्मेलन दिनांक 29 जून 2025 को चूरू जिले के ऐतिहासिक नगर रतनगढ़ में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस सम्मेलन का उद्देश्य समाज में सामाजिक एकता, जागरूकता, शिक्षा, व्यवसायिक उन्नति, और पारंपरिक मूल्यों की पुनर्स्थापना रहा।
सम्मेलन की अध्यक्षता लक्ष्मणगढ़ से पधारे हाजी मुस्तफा कुरैशी ने की, संयोजन अजमेर से इंसाफ़ कुरैशी द्वारा किया गया तथा आयोजन की ज़िम्मेदारी बीकानेर के साजिद सुलेमानी कुरैशी ने बखूबी निभाई। मंच संचालन की भूमिका झुंझुनूं के मास्टर अब्दुल मजीद कुरैशी एवं व्याख्याता मोहम्मद मुस्तफा कुरैशी (लक्ष्मणगढ़) ने कुशलता से निभाई। कार्यक्रम का शुभारंभ बीकानेर से आए हाजी मोहम्मद ज़फ़्फ़र द्वारा पवित्र कुरआन की तिलावत से हुआ, जिससे पूरे माहौल में एक आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ।
इस राज्यस्तरीय आयोजन में जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, अजमेर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू सहित राजस्थान के 25 से अधिक जिलों से समाज के वरिष्ठजन, उद्यमी, व्यापारी, युवा वर्ग और समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सम्मेलन ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि कुरैशी समाज प्रदेश भर में एकजुट होकर सामाजिक विकास के लिए सजग और समर्पित है।
सम्मेलन के दौरान समाज के 10 प्रमुख बिंदुओं पर गहन चर्चा हुई, जिनमें विशेष रूप से-
1. शिक्षा को बढ़ावा देना,
2. युवाओं के लिए व्यावसायिक एवं तकनीकी मार्गदर्शन,
3. नशा मुक्ति,
4. सामाजिक एकता एवं संगठन,
5. दहेज प्रथा का उन्मूलन,
6. फिजूलखर्ची पर नियंत्रण,
7. रोजगार एवं स्वरोजगार की संभावनाएं,
8. पारंपरिक व्यवसाय (विशेषकर बकरा और मीट व्यवसाय) की सुरक्षा,
9. जनगणना के दौरान समाज के हर व्यक्ति को ‘क़ुरैशी’ जाति और ‘मुसलमान/इस्लाम’ धर्म दर्ज कराना चाहिए। उपनामों की बजाय एक नाम हमारी ताकत है,
10. समाज के इतिहास का संकलन एवं दस्तावेजीकरण शामिल थे।
सम्मेलन में यह विशेष निर्णय लिया गया कि भविष्य में समाज “एक नाम, एक पहचान – कुरैशी” के सिद्धांत पर संगठित होकर कार्य करेगा। साथ ही पारंपरिक व्यवसायों में आ रही कानूनी एवं प्रशासनिक चुनौतियों को लेकर सरकार से संवाद स्थापित कर समाधान की ओर प्रयास किया जाएगा।
सम्मेलन के दौरान पूर्व विधायक हाजी मक़बूल मंडेलिया को सर्वसम्मति से राजस्थान कुरैशी समाज का राज्यस्तरीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया, जिसे उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने करतल ध्वनि से स्वागत करते हुए स्वीकार किया।
मुख्य वक्ताओं में –
हाजी मक़बूल मंडेलिया (पूर्व विधायक),
हाजी मुस्तफा कुरैशी,
साजिद सुलेमानी कुरैशी (बीकानेर),
इंसाफ़ कुरैशी (अजमेर),
सोनू कुरैशी (उपमहापौर कोटा),
डॉ. नजमुल हसन,
कैप्टन जमील कुरैशी,
मक़सूद अहमद,
मोहम्मद जमील कुरैशी (लोसल) सहित कई अन्य प्रभावशाली वक्ताओं ने समाज की प्रगति, एकता और भविष्य की दिशा पर सारगर्भित विचार रखे।
इस ऐतिहासिक सम्मेलन ने प्रदेशभर के कुरैशी समाज में नई ऊर्जा, नया उत्साह और एकता की भावना को मज़बूत किया है। वक्ताओं ने दोहराया कि अब समय आ गया है कि हम सभी शिक्षा, रोजगार, सामाजिक सुधार और सामूहिक प्रयासों के माध्यम से समाज को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं।