logo

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत।

आजमगढ़: बरदह थाना क्षेत्र के इसहाकपुर गांव के अवधनाथ राजभर उर्फ चिंतराज राजभर दिल्ली जाने के लिए जौनपुर जंक्शन पर गए थे ।जौनपुर जंक्शन पर प्लेटफार्म नंबर 1 पर शाम 6:16 पर मरुधर एक्सप्रेस आई अवघनाथ राजभर को लगा कि सुहेलदेव एक्सप्रेस है और वह गलती से मरुधर एक्सप्रेस में सवार हो गए । तभी किसी ने बताया कि यह सुहेलदेव नही बल्कि मरुधर एक्सप्रेस है । वह अनन फानन में ट्रेन से उतरने लगे की उनका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर पड़े । निचे गिरते ही ट्रेन ने अपनी चपेट में ले लिया ओर दो टुकड़ों में काट दिया । तभी वही पर गांव के कुछ लोग टिकट लेने के लिए गए हुवे थे उन्होंने शव की शिनाख्त की ओर परिजनों को सूचित किया । जीआरपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शव गृह में शव को रखवा दिया ताकि सुबह को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सके । वहीं सूचना मिलते ही परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।

105
1294 views