
ठेके पर कार्यरत कंप्यूटर शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, स्थायीकरण की मांग
टोंक। अखिल राजस्थान ठेका/निविदा/प्लेसमेंट एजेंसी कर्मचारी संयुक्त महासंघ के नेतृत्व में गणेश लाल मीणा के मार्गदर्शन में जिले के राजकीय विद्यालयों में वर्षों से ICT प्रोजेक्ट के तहत कार्यरत कंप्यूटर अनुदेशकों व कोऑर्डिनेटर्स ने आज जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि राजस्थान सरकार ने अपने बजट में ठेका कर्मियों को कार्मिक विभाग के अधीन राजकीय संस्था के माध्यम से अडॉप्ट करने की घोषणा की है, जिसके लिए महासंघ ने सरकार का आभार जताया।
हालांकि, कार्मिक विभाग द्वारा शिक्षा विभाग को प्लेसमेंट/ठेका कर्मियों की जानकारी भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन आज तक जिले के राजकीय विद्यालयों में कार्यरत कंप्यूटर अनुदेशकों की कोई सूचना विभाग को नहीं भेजी गई है।
ज्ञापन में मांग की गई है कि शिक्षा विभाग तत्काल जिले के सभी विद्यालयों से कंप्यूटर अनुदेशकों की जानकारी एकत्र कर कार्मिक विभाग को भेजे, ताकि उन्हें भी सरकारी प्रक्रिया के तहत समायोजित किया जा सके।
ज्ञापन सौंपते समय गणेश लाल मीणा, धीरजदास महावर, बनवारी, निकिता, विनीता, हंसराज, देवीसिंह, मनोज मीणा, विरम सिंह सहित जिले के कई कंप्यूटर अनुदेशक और कोऑर्डिनेटर उपस्थित रहे।