केंद्रीय मंत्री के जन्मदिन पर किया पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
आज केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल करते हुए कोटकासिम नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश सैनी, फतेहाबाद गौशाला अध्यक्ष, भाजपा मंडल अध्यक्ष यशपाल , मुकेश सैनी , एवं विनोद सैनी की उपस्थिति में एक पौधे का रोपण किया गया। यह पौधारोपण मंत्री के नाम पर समर्पित किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि प्रकृति को संरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है, और मंत्री जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए यह कार्य किया गया है। कार्यक्रम में सभी ने संकल्प लिया कि अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण की रक्षा करेंगे।