आगमी 3 जुलाई से जिला कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन करेगी आम आदमी पार्टी*
*आगमी 3 जुलाई से जिला कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन करेगी आम आदमी पार्टी**प्रथम चरण में 5 जिलों में कार्यकर्ताओं से किया जाएगा संवाद**जिला कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन में बूथ एवं पंचायत स्तर तक संगठन को मजबूत करने बल पर दिया जाएगा*हिमाचल प्रदेश में संगठनात्मक गतिविधियों को गति देने और जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के उद्देश्य से आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी रितुराज गोविंद झा और सह-प्रभारी विजय फुलारा सात दिवसीय जिला कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन के दौरे पर निकल रहे हैं।इस दौरे का उद्देश्य पार्टी संगठन के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं में संवाद स्थापित करना एवं बूथ एवं पंचायत स्तर तक पार्टी संगठन को मजबूत करना है।आगामी पंचायत चुनावों को देखते हुए आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश में संगठन और पार्टी विचारधारा को जन-जन तक लेकर जाने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही प्रदेश के होनहार युवाओं से आम आदमी पार्टी ने आव्हान किया है कि हिमाचल प्रदेश की बेहतरी के लिए युवा आम आदमी पार्टी से जुड़ें। आज जिस प्रकार प्रदेश कर्जे में डूबता जा रहा है उससे प्रदेश को केवल एक वैकल्पिक राजनीति ही उभार सकती है।*जिला वार कार्यक्रम*- 3 जुलाई : मंडी जिला- 4 जुलाई : कुल्लू जिला- 5 जुलाई : कांगड़ा जिला- 6 जुलाई : कांगड़ा जिला- 7 जुलाई : चंबा जिला- 8 जुलाई: हमीरपुर जिलाजिला कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन के दौरान जिलों में दौरे के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश के 22 नेताओं की केंद्रीय टीम तैयार की गई है जो प्रभारी और सह प्रभारी के साथ दौरे में साथ रहेंगे।*जिला कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन- केंद्रीय टीम*1- सुरजीत सिंह ठाकुर (प्रदेश अध्यक्ष)2- राकेश मंडोत्रा (प्रदेश सचिव)3- पूर्णचंद (प्रदेश उपाध्यक्ष)4- शेर सिंह ठाकुर (प्रदेश उपाध्यक्ष)5- राकेश चमन आजटा (लोकसभा अध्यक्ष )6- बलदेव राज (प्रदेश प्रवक्ता)7- रीता ठाकुर (पर्यवेक्षक शिमला)8- नैना सिंह (राज्य महिला उपाध्यक्ष)9- सुषमा शर्मा (प्रदेश प्रवक्ता)10- पंकज सोहल (लोकसभा पर्यवेक्षक , सह सचिव)11- अत्तर सिंह चंदेल (उपाध्यक्ष शिमला एवं पूर्व प्रत्याशी, ठियोग)12- केशव नरयाल (जिला अध्यक्ष, बिलासपुर)13- मनीष नेगी (जिला किन्नौर)14- बिमला चौहान (महिला विंग, जिला मंडी)15- अनिल राणा (पूर्व प्रत्याशी, जिला हमीरपुर)16- अश्वनी शर्मा (प्रवक्ता, सरकाघाट)17- पवन कुमार (जिला मंडी)18- तिलक राज रोच (पर्यवेक्षक जिला शिमला)19- शेरा नेगी (जिला अध्यक्ष, कुल्लू)20- नीरज सैनी (पूर्व प्रत्याशी, जिला कुल्लू)21- डॉक्टर सुमित पुनियाल (जिला हमीरपुर)22- मनजीत नेगी (जिला प्रवक्ता, किन्नौर)आम आदमी पार्टी ने कहा कि जमीनी स्तर पर मजबूती ही किसी भी संगठन की सफलता की कुंजी होती है। यह दौरा प्रदेश भर में पार्टी की उपस्थिति को और अधिक प्रभावी बनाएगा और आगामी चुनौतियों के लिए संगठन को तैयार करेगा।