logo

रोटरी क्लब ग्रेटर भिवाड़ी ने ओशी फाउंडेशन के शक्ति केंद्र को दी तीन सिलाई मशीनें



संवाददाता - राजूदास वैष्णव

झूंठा रायपुर ब्यावर - भिवाड़ी ओशी फाउंडेशन द्वारा संचालित महिला सशक्तिकरण केंद्र "शक्ति केंद्र" में आज एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें रोटरी क्लब ग्रेटर भिवाड़ी की टीम द्वारा संस्था को तीन सिलाई मशीनें भेंट की गईं।

इस अवसर पर रोटरी क्लब ग्रेटर भिवाड़ी के अध्यक्ष केतन शर्मा, मेंटर आर.सी. जैन, सीए दीपक भटेजा, जयप्रकाश शर्मा, अनिकेत विजयवर्गीय, अतुल भारद्वाज, विक्रम यादव, मनोज गुप्ता, तथा सुदेश अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में समाजसेवी आर.सी. जैन ने ओशी फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में किया जा रहा कार्य प्रशंसनीय है। वहीं क्लब अध्यक्ष केतन शर्मा ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी रोटरी क्लब सामाजिक कार्यों में फाउंडेशन के साथ निरंतर सहयोग करता रहेगा।

ओशी फाउंडेशन के उपाध्यक्ष गिरिराज गुप्ता ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस सहयोग से प्रशिक्षण केंद्र की महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर एक और मजबूत कदम बढ़ाएंगी।

कार्यक्रम में संस्था की ओर से अध्यक्ष श्री विवेक शर्मा, उपाध्यक्ष गिरिराज गुप्ता, शंकर सिंह, चंद्रशेखर, प्रशिक्षिका रितु अग्रवाल, रेखा शर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

4
17 views