
संपूर्ण मानव जाति के कल्याण के लिए पवित्र मनन दीप द्वारा भोलेनाथ का किया गया रुद्राभिषेक
रुद्राभिषेक करने से बड़ी से बड़ी समस्या समाप्त होती है- गुरुदेव भास्कर भारद्वाज
संपूर्ण मानव जाति के कल्याण के लिए पवित्र मनन दीप द्वारा भोलेनाथ का किया गया रुद्राभिषेक
रुद्राभिषेक करने से बड़ी से बड़ी समस्या समाप्त होती है- गुरुदेव भास्कर भारद्वाज
जयबीर सिंह ब्यूरो रिपोर्ट कोटकासिम (खैरथल-तिजारा)
कोटकासिम। पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम द्वारा भूतेश्वर मंदिर में गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने अपने सत्संग परिवार के साथ मिलकर भोलेनाथ का अभिषेक कर विधि विधान से रुद्राभिषेक किया और संपूर्ण मानव जाति के कल्याण के लिए प्रार्थना की! गुरुदेव भास्कर ने कहा शिवलिंग पर रुद्राभिषेक करने से बड़े से बड़ी समस्याएं दूर होती है और महादेव की विशेष कृपा प्राप्त होती है उन्होंने कहा आज हम जप तप सब भूलते जा रहे हैं इसलिए हमारा जीवन नहीं बदलता और हमें कुछ विशेष चीज की प्राप्ति नहीं होती! उन्होंने कहा हमें सेवा कार्य और प्रभु भक्ति को जीवन में सबसे आगे रखना चाहिए यही चीज हमारा साथ देती है इंसान तो अधिकतर स्वार्थ के लिए जुड़ता है और समय-समय पर धोखा देता रहता है! इस दौरान पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम के संस्थापक एवं विख्यात ज्योतिषी गुरुदेव भास्कर भारद्वाज, सत्संग सचिव पवन उर्फ गोली प्रजापत, मीडिया प्रभारी पवन योगी, मोहन योगी, दुर्गेश योगी, राजेश कुमार, पुनीत कुमार, बिजेंदर प्रजापत,गयसीराम सैनी सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।