
जीतेन्द्र सिंह दांगी बने प्रदेशाअध्यक्ष
म-प्र-डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन संगठन की प्रदेश स्तरीय कार्यकारणी समीति का पुर्नगठन हुआ सम्पन्न
जीतेन्द्र सिंह दांगी बने प्रदेशाअध्यक्ष
म-प्र-डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन संगठन की प्रदेश स्तरीय कार्यकारणी समीति का पुर्नगठन हुआ सम्पन्न
म.प्र.डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन संगठन के आहवान पर पूर्व सूचना अनुसार राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमे संगठन के मार्गदर्शीकानुसार पूर्व कमेठी का कार्याकाल समाप्त होने के कारण नवीन कार्यकारणी का पुर्नगठन किया गया जिसमे पूर्व की भांति कार्यकारणी हितो की मांगो को संबंधित जनो एवं विभिन्न जनो तक पहुँचाया जा सके, जिससे शासन सुशासन के साथ कुशल संमन्वय स्थापित कर मिशन के कार्यो एवं दयित्वो को सफल एवं गुणवत्ता पूर्ण रुप से आगे बढाया जा सके। कल दिनाँक 29/06/2025 को भौतिक रुप से 33 जिलो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे शेष जिलो के प्रतिनिधि वर्चुअली रुप से जुडकर प्रदेश स्तरीय कार्यकारणी समीति एवं पदाधिकारीयो का पूर्नगठन मे प्रतिभाग किया पूर्नगठित पदाधिकारी निम्नवत सर्वसम्मिति मनोनित किए गए।
जीतेन्द्र सिंह दांगी जी प्रदेशाध्यक्ष सीहोर
रघुवर शरण चतुर्वेदी जी प्रदेश सचिव रीवा
आरती सिंह चौहान जी प्रदेश कोषाध्यक्ष धार
शंकर सिंह राणा जी प्रदेश उपाध्यक्ष उज्जैन
शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव जी प्रदेश सह सचिव गुना
मनोनित पदाधिकारियो का पूर्व अध्यक्ष आदरणीय आशीष मोहन शर्मा जी के द्वारा सभी का आभार एवं बधाइयां दी गई एवं उपस्थित समस्त जिलो के पदाधिकारीयो द्वारा पूर्व अध्यक्ष आदरणीय आशीष मोहन शर्मा जी जी का सफल कार्यकाल पूर्ण करने का आभार व्यक्त किया गया