logo

मा. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी की गरिमामयी उपस्थिति में आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), गोरखपुर क

मा. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी की गरिमामयी उपस्थिति में आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), गोरखपुर के प्रथम दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश की मा. राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी, मा. केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी एवं गोरखपुर के माननीय सांसद श्री रवि किशन जी के साथ सम्मिलित हुआ।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 'विकसित भारत' की संकल्पना की सिद्धि हेतु हमें समर्थ भारत बनाना होगा, समर्थ भारत के लिए स्वस्थ भारत बनाना होगा और स्वस्थ भारत के लिए हमें अपनी स्वास्थ्य सेवाओं को सतत सुदृढ़ करते रहना होगा। आज उसी संकल्प का एक वटवृक्ष AIIMS, गोरखपुर अपने प्रथम दीक्षांत समारोह के माध्यम से साकार हो रहा है।

दीक्षांत समारोह में उपाधि प्राप्त करने वाले सभी नव-चिकित्सकों को हार्दिक बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं। आप सब स्वस्थ भारत के नव-निर्माता बनें।

101
1458 views