logo

कैरियर मार्गदर्शन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

प्राचीन भारत शिक्षा का महत्वपूर्ण केंद्र रहा है : सांसद दर्शन सिंह चौधरी
बनखेड़ी स्थित जरारिया गार्डन में सोमवार को निराश्रित गौ माता सेवा समिति द्वारा पूर्व शिक्षक स्व. प्रहलाद प्रसाद भार्गव जी की स्मृति में कैरियर मार्गदर्शन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी एवं पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी अनीषा श्रीवास्तव उपस्थित रही। मुख्य अतिथि सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि शिक्षा पाने का लक्ष्य केवल निजी या सरकारी विभाग में उच्च पदों पर आसीन होना नहीं है , बल्कि श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करना है। तक्षशिला और नालंदा, दोनों ही प्राचीन भारत के महत्वपूर्ण शिक्षा केंद्र रहे हैं। इसलिए नई प्रतिभाओं को दिशा निर्देश देने के साथ– साथ संसाधनों की पूर्ति में सहयोग देना आवश्यक है। हमारी सरकार इस ओर निरंतर कदम बढ़ा रही है। पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी अनीषा श्रीवास्तव ने कहा के प्रतिभाओं के सम्मान से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर कक्षा 10वीं एवं 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निराश्रित मानव यज्ञ की टीम ब संकल्प फाउंडेशन के संस्थापक निरंजन वैष्णव निराश्रित गौ माता सेवा समिति जीतेन्द्र भार्गव सहित गणमान्य जनों एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की रही।

509
23391 views