logo

सेना के जवान का निधन

बीकानेर के नापासर थाने में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रविवार सुबह ड्यूटी के दौरान अचानक गिरने से घायल हुए कॉन्स्टेबल गंगाधर कड़वासरा (33) की पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। कॉन्स्टेबल की मौत से थाने में शोक की लहर है।

सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ तहसील के भावजी की ढाणी (भाऊजी की ढाणी) निवासी गंगाधर पिछले तीन वर्षों से नापासर थाने में तैनात थे। परिवार के साथ नापासर में रहने वाले गंगाधर को इसी 26 जनवरी को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया था। थानाधिकारी के अनुसार वे बेहद जिम्मेदार और संवेदनशील सिपाही थे।

गंगाधर के पार्थिव शरीर को जयपुर से उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा, जहां साथी पुलिसकर्मी गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई देंगे।
मरुवाणी खबरां की ओर से सादर श्रद्धांजलि 🙏

#मरूवाणीखबरां

11
249 views