logo

आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा महिलाओं के लिए आयोजित किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

बुरहानपुर ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा महिलाओं के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफ़ल आयोजन आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर के संचालक कबीर चौकसे के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में 26 जून 2025 को किया गया। जिसमें 65 से अधिक महिलाओं ने शिविर का लाभ उठाया। शिविर में ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल के तीन स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिश गुप्ता, डॉ. हर्षिता पुरवार, एवं डॉ.किमाया द्वारा निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर की जांच, ब्रेस्ट कैंसर की जांच,एवं सोनोग्राफी स्क्रीनिंग की गई एवं महिलाओं की स्वास्थ्य समस्याओं का परामर्श किया गया। सभी मरीजों को मौसमी विकारों से बचने एवं सुरक्षित रहने की सलाह दी गई।

10
294 views