logo

परशुराम सेवा मंडल बैठक

परशुराम सेवा मंडल बैठक

राजसमंद कुंभलगढ़
आज सोमवार को परशुराम महादेव सेवा मंडल ट्रस्ट की वार्षिक बैठक श्री गणेश सिंह जी की अध्यक्षता मे फूटा देवल पर आयोजित हुई जिसमें ट्रस्टी श्री भेरूलाल जी लखारा को श्रद्धांजलि देने के बाद ट्रस्ट कोषाध्यक्ष तरुण शर्मा द्वारा वर्ष 2024/25 का आय व्यय का विवरण पढ़ कर सुनाया एवं सभी ट्रस्टी गणों ने इसका अनुमोदन किया साथ ही आगामी माह होने वाले मेले की व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई बैठक मे ट्रस्ट अध्यक्ष श्री गणेश सिंह जी परमार, कोषाध्यक्ष तरूण शर्मा, सचिव श्री भगवान सिंह जी, उपाध्यक्ष श्री वजेराम जी एवं ट्रस्टी श्री उदय सिंह, श्री हीरसिंह, श्री भेरूलाल गुर्जर, श्री वर्दी सिंह,श्री हरिहर पूरी आदि उपस्थित थे

0
0 views