logo

धर्म नगरी साजा नगर बना नशा का अड्डा ....

साजा नगर मे बीते रात को हुई घटना पर नगर पंचायत साजा के नेताप्रतिपक्ष जनार्दन सिंह ठाकुर ने कहा विगत रात्रि नगर में हुई एक व्यक्ति की हत्या ने नगरवासियों को दहशत में डाल दिया है। जो पुलिस प्रशासन की उदासीनता को दर्शाती है। उल्टे हत्या की जानकारी लेने गए मीडिया कर्मियों को जेल में डालने की धमकी देते हैं, धक्का, मुक्की कर दुर्व्यवहार कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले फिर चाकूबाजी की घटना हुई थी। ये बात आज साजा नगर के लिए ये आम बात हो गई है। अपराधियों में डर नाम की कोई बात नहीं है। धर्म नगरी कहे जाने वाले साजा में हर प्रकार की अपराध खुलेआम हो रही है, फिर भी पुलिस प्रशासन का मौन रहना समझ से परे है। जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहा हैं। नगर में चोरियों की घटना का होना तो आम बात हो गई है,चाहे चाकूबाजी की घटना हो या जुआं सट्टा हो हर गली हर मोहल्ले में आपको गांजा ,दारू खुले आम मिल जाएंगे। नाबालिग लड़के नशीली दवाएं, शराब, गांजा, गोगो जैसे मादक पदार्थों के गिरफ्त में आ चुके हैं जो नशीली पदार्थ महानगरों में मिलता है आज साजा जैसे छोटे नगर में मिलना एक गम्भीर समस्या हैं । आज के युवा पीढी इस नशीली दवाओं का सेवन कर रहे हैं, बाईक मे आसमान्य गति से गाड़ी दौड़ा रहे हैं। ये सब पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे हो रही है। सिर्फ खाना पूर्ति के कार्यवाही कर छोड़ देते हैं जिससे अपराधियों में डर , भय नाम की कोई बात नहीं है। आप नागरिकों से सरे आम लड़ाई झगड़ा करना चाकू की नोंक पर दादागिरी करना आम बात हो गई है। जनमानस में डर का माहौल बन गया है खासकर महिलाएं, युवतियों में सुबह, शाम जो सैर करने जाती हैं, मंदिर दर्शन करने जाती हैं। पुलिस प्रशासन से अनुरोध है कि इन सब बातों पर ध्यान दें। अपराधियों गुंडा प्रवृति के लोगों पर तत्काल संज्ञान में ले कर कार्यवाही करें। नहीं तो कांग्रेस पार्टी आम जनता, व्यापारियों, युवक युवतियों, महिलाओ को साथ लेकर उग्र आंदोलन करेगी। 

8
95 views