
आदर्श नगर सेवा नगर के अच्छे दिन आ गए।
बिल्डिंग बनने का रास्ता हुआ साफ।
विधायक कालिदास कोलंबकर ने निभाया वादा।
मुंबई।वडाला किदवई नगर स्थित आदर्श नगर सेवा नगर कई सालों पुरानी बस्ती है।जिसके विकास को लेकर कई सालो से कोशिश जारी थी।परंतु सफलता नहीं मिल पा रही थी।
बता दें कि सेवा नगर के नीचे से गटर नाला है।जो भरने के कारण नाले पर बसे झोपड़ों को हटाने का मनपा प्रशाशन से नोटिस मिला है।नोटिस मिलने से जनता में भय का माहौल पैदा हो गया था।जनता के भय को देखते हुए।शाहीन दरबार होटल के मालिक जावेद कुरैशी ने इस मामले को विधायक कालिदास कोलंबकर के सामने रखा।कालिदास कोलंबकर ने जनता से वादा किया के में तुम लोगों को यहां से हटाने नहीं दूंगा।और तुरंत मनपा एफ/दक्षिण विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर बताया कि जल्द ही सेवा नगर आदर्श नगर का विकास होने वाला है।इसलिए सेवा नगर पर तोड़क करवाई नहीं होनी चाहिए।
नगर के विकास के लिए डेढ़िया बिल्डिंग के मालिक शांति भाई डेढ़िया के पार्टनर नवीन जैन (भिलोश इंफ्रा एल एल पी)को नियुक्त किया गया।
विधायक कालिदास कोलंबकर के नेतृत में भिलोश इंफ्रा एल एल पी आदर्श नगर सेवा नगर का विकास करने में प्रतिबद्ध है।
इस संदर्भ में विधायक कालिदास कोलंबकर ने आदर्श नगर सोसायटी के पद अधिकारियों को भरोसे में लेकर विकास को आगे बढ़ाने का काम किया ।और भरोसा दिया के मेरे विधायक रहते जनता के साथ कोई अन्याय नहीं होने दूंगा ।
इस अवसर पर जावेद कुरैशी,शरीफ शेख,मकसूद खान,जर्रार मालिक,मजहर खान,शमीम कुरैशी,तौफीक खान,अली हसन उर्फ राजू भाई,रज्जाक शेख,अरशद कुरैशी,व इलाके के गण मान्य लोग शामिल थे।