logo

बिजली का फाल्ट ठीक करते समय एक प्राइवेट लाइनमैन हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर अचेत होकर जमीन पर गिर गया।साथ मौजूद लोग अभी कुछ समझ पाते, तब तक उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र के ग्रामसभा कुड़वा दिलीपनगर के फुलवापट्टी में रविवार को बिजली का फाल्ट ठीक करते समय एक प्राइवेट लाइनमैन हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर अचेत होकर जमीन पर गिर गया।साथ मौजूद लोग अभी कुछ समझ पाते, तब तक उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
सूचना पर आए परिजन बिजली निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। पुलिस ने परिजनों को शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कसया थाना क्षेत्र के ग्रामसभा धुरिया गांव निवासी 40 वर्षीय अमित तिवारी प्राइवेट लाइनमैन का कार्य करते थे। रविवार की दोपहर वे फुलवापट्टी गांव के ट्रांसफार्मर के पास फाल्ट ठीक कर रहे थे।
उसी दौरान ट्रांसफार्मर के करंट की चपेट में आकर नीचे पर गिर पड़े। वहां साथ गए लोग अभी कुछ समझ पाते तब उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। मौजूद लोगों ने बताया कि कार्य के दौरान बिजली आपूर्ति शुरू होने से दुर्घटना हुई। दुर्घटना के बाद पहुंचे परिजन और गांव के लोगों ने विद्युत निगम के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करते हुए हंगामा करने लगे। परिजनों का आरोप था बिजली निगम के अधिकारी उन्हें निगम के कार्य से हमेशा भेजते थे।
घटना की सूचना पर पहुंचे कसया थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी ने दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विद्युत निगम के जेई योगेश गुप्ता ने कहा कि लाइनमैन विभागीय नहीं था। घटना के समय निगम के अधिकारियों को सूचना नहीं मिली थी।
सूचना नहीं मिलने के चलते शटडाउन नहीं दिया गया था। उधर अमित के मौत के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई। वह दो भाईयों में सबसे बड़े थे। छोटे भाई रंजीत तिवारी और पत्नी अन्नू तिवारी रोते-रोते अचेत होकर जमीन पर गिर जा रहे थे। उसके दो बच्चे हैं। बड़ा बेटा आदित्य तिवारी (7) और दूसरा बेटा आदर्श तिवारी (5) वर्ष का है।

33
551 views