logo

बिलासपुर में मंडी (लेहथाच )निवासी से पकडा चिट्टा

बिलासपुर में मंडी (लेहथाच )निवासी से पकड़ा चिट्टा

बिलासपुर जिला के पुलिस थाना बरमाणा के तहत उमेश राणा उम्र 30 पुत्र नेत्र सिंह निवासी गांव लेह थाच, डाकघर शिकावरी, थाना जंजैहली, तहसील थुनाग जिला मंडी (हिमाचल) के कब्जे से 7.73 ग्राम चिट्टा बरामद किया है वही उमेश राणा आईपीएस में जल रक्षक का कार्य करता है।
पुलिस थाना बरमाणा की टीम ने बैरी में नाका लगाया था। चेकिंग के दौरान उमेश राणा के कब्जे से 7.73 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ मामला थाना बरमाणा में दर्ज कर आगामी कार्रवाई जारी है।

26
2948 views