logo

अवैध कार्यों पर तत्काल कार्यवाही करने कलेक्टर,आई. जी. और यस. पी. को ज्ञापन सौपा ,--29 जून 2025 को रामकुमार नगपुरे एवं भारत सिंह शिवहरे द्वारा प्रेसवार्ता

मध्य प्रदेश ( बालाघाट ), खैरलाँजी मुख्यालय स्थित पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामकुमार नागपुरे एंव समाज सेवी भारत शिहोरे द्वारा 29 जून दिन रविवार को निजी कार्यालय मे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की 27 जून दिन शुक्रवार को खैरलांजी क्षेत्र में हो रहे अवैध कार्यों पर तत्काल कार्यवाही करने कलेक्टर,आई. जी. और यस. पी. को ज्ञापन सौपा। क्षेत्र में लंबे अरसे से कानून व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है। अवैध कारोबार से लेकर जुआ सट्टा और शराब की अवैध ब्रिकी जैसे गोरखधंधे खैरलाँजी क्षेत्र की पहचान बने हुए है। शिकायत कर्ता द्वारा दी गई शिकायत मे टी आई रामसिंह पटेल और दो आरक्षक पर न सिर्फ भ्रष्टाचार का आरोप लगाया बल्कि अपराधियों को संरक्षण देने के गंभीर आरोप भी लगाए गए। जिसमे क्षेत्र में हो रहे अवैध गतिविधि जैसे शराब सट्टा जुआ और रेत खनन जानवरों की बड़े पैमाने पर तस्करी को लेकर पुलिस प्रशासन पर जमकर निशान सादा वही बार-बार बिजली कटौती एवं तहसील कार्यालय को लेकर तहसीलदार पर भी निशाना सादा।

टी. आई. और दो आरक्षक के मोबाईल की हो जांच.... पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामकुमार नगपुरे
-----------------------------------------
आज जो प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई है क्षेत्र में हो रहे अवैध कार्य को लेकर हमारे जो टीआई है वर्तमान मे इनके देखरेख में क्षेत्र में अवैध काम चल रहे हैं। दारू जुआ सट्टा और रेत सभी कार्य के माफिया के साथ हाथ मिलाकर चल रहा है इनके साथ मे दो आरक्षण पुलिस वाले भी शामिल है मैंने इनकी शिकायत कलेक्टर,आई. जी. और यस. पी को की है इन तीनों पुलिस वालों की कॉल ट्रेस होना चाहिए और जांच होना चाहिए कि किन माफिया से इनका संपर्क है क्षेत्र में देशी विदेशी शराब का अवैध व्यापार हो रहा है । गांव गली में पान ठेलों पर शराब बेची जा रही है । और टी.आई. साहब सिर्फ कच्ची मौवा की शराब पर कार्रवाई कर रहे हैं। पर भट्टी की अवैध रूप से बेची जा रही शराब पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं शराब दुकान खुलने एवं बन्द करने का समय भी निश्चित् नहीं है क्षेत्र में 14 से 15 शराब की दुकान है जिसमें एमआरपी से अधिक मे शराब बेची जा रही है। रेत के बड़े बड़े डम्फर चल रहे है बिना रायल्टी के उन पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे और ट्रेक्टर पर कर रहे है



बार बार बिजली कटौती की समस्या बनी रहती तो होंगा उग्र आंदोलन.... भारत शिहोरे
--------------------------------------------
इनका कहना है खैरलांजी क्षेत्र में हो रहे अवैध कार्यों पर तत्काल कार्यवाही करने के लिए कलेक्टर,आई. जी. और यस. पी. को शिकायत किये है उन्होंने कहा की खैरलॉजी तहसील मुख्यालय होने के बावजूद यहा बिजली कटौती की समस्या बनी रहती है, क्षेत्र के विभिन्न ग्रामो से हितग्राही विभागीय कार्यों के लिए आते है, किन्तु बिजली गुल रहने के कारण उनका काम नहीं हो पाता । बिजली कटौती पर तत्काल रोक लगाई जायें।और क्षेत्र में जुआ एवं सट्टा बड़े पैमाने पर चल रहा है छोटे-छोटे बच्चे भी सट्टा लगा रहे है । गांव गांव में खावाल तथा सट्टा लिखने वाले हो चुके है। पुलिस कोई ध्यान नहीं दे रही है और ना ही कार्रवाई कर रही है।तहसील स्तर पर जितने भी अधिकारी कर्मचारी है । तहसीलदार, जनपद सी.ई.ओ., डाक्टर नर्स, सी.एच.ओ. राजस्व अधिकारी महिला बाल विकास अधिकारी, जनपद इंजिनियर इत्यादी शहर से आना जाना करते है । इन सभी का निवास मुख्यालय पर रहना चाहिए। सभी विभाग के कर्मचारियों पर कोई लगाम नहीं है कोई भी समय आते और निश्चित समय से पहले ही चले जाते हैं।तहसिल कार्यालय में न पानी पिने की व्यवस्था है, ना मुत्रालय की व्यवस्था है। जिसके चलते ग्रामीणजनों को समस्या का सामना करना पड़ता है। यहां तक की तहसीलदार मैडम ने दो ऑफिस खुद के लिए बनाए हैं जिसमें पंखा कूलर भी लगा लिए है और जनता के लिए बैठते हैं मैडम पर आम जनता के लिए ना शौचालय मुत्रालय और पिये जल नहीं पंखा की कोई वेवस्था नहीं है तहसील कार्यालय में तमाम प्रकरण जैसे रिकार्ड दुरूस्ती नक्शा खसरा बटांकन बटवारा मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना व अन्य आर्थिक सहायता जिन्हें पंजीबध्द नहीं किया जाना । जिस वजह से प्रकरण पोर्टल पर पेंडिंग नहीं दिखाता । चुकी कार्यालय में सभी योजनाओं के तत्काल ऑनलाईन किया जाना सुनिश्चित करें ।क्षेत्र की वैनगंगा नदी खैरी, सावरी, घोटी पठानटोला लावनी, सिवनघाट, फुटारा भेण्डारा, मोवाड़. चिचोली इत्यादी ग्रामों से सैकड़ो एकड़ भूमि से रेत चोरी की जा चुकी है। एक उत्खन्न का कार्य प्रारंभ है, जिस पर तत्काल रोक लगाई जावें एवं दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जावें। बड़े पैमाने पर जानवरों की तस्करी थाने के सामने से की जा रही है। जो कि खैरी नाका मोवाड़ नाका साकड़ी नाका से हो रहा है। एम.एच. पासींग गाड़ी क्षेत्र में आकर इन अवैध कार्यों कों अन्जाम दे रही है। यह भी पुलिस प्रशासन की जानकारी में है पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।क्षेत्र में तमाम अवैध कार्य जुआ, सट्टा जानवरों की तस्करी, अवैध शराब व्यापार, रेत की चोरी इत्यादी कार्यों की जानकारी थाना प्रभारी, रामसिंह पटेल, और दो आरक्षक शिवजित भदौरिया, को रहती है । इन्हीं के संरक्षण में सभी कार्य चल रहें है जब से ये लोग पदस्थ है, इनकी मोबाईल की कॉल डिटेल निकालकर जांच की जावें एवं इन्हें दण्डित कर तत्काल यहां से हटाया जावें ।

43
1912 views