
*कोहडार मंडल के खुटा शक्ति केंद्र पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी गई श्रद्धांजलि*
*खीरी/प्रयागराज* – भाजपा मंडल कोहडार के शक्ति केंद्र *खुटा* में रविवार को *बूथ संख्या 67* पर *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी* के *‘मन की बात’* कार्यक्रम का सामूहिक श्रवण किया गया। इसके साथ ही *“एक पेड़ माँ के नाम”* अभियान के तहत वृक्षारोपण कर *डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी* के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता *मंडल महामंत्री सर्वेश कुमार त्रिपाठी* ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि *डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित था*, और उनका विचार आज भी भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा है।इस अवसर पर *बूथ अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी*, *मंडल उपाध्यक्ष शशिकांत तिवारी*, *बूथ महामंत्री अमृतलाल*, *दयाशंकर आदिवासी*, *सूरज लाल*, *रवि सिंह*, *जगपति आदिवासी*, *हरिलाल आदिवासी*, *रमाशंकर आदिवासी*, *मोहम्मद शाहिद अहमद*, *कुलदीप त्रिपाठी* समेत कई कार्यकर्ता व सम्मानित पदाधिकारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण, राष्ट्रभक्ति और सामाजिक सहभागिता की भावना प्रमुख रूप से दिखाई दी। सभी उपस्थित जनों ने *‘मन की बात’* के संदेशों को आत्मसात करने और समाज में फैलाने का संकल्प लिया।